जाने किस मोड़पे बिख़र गये सायें
ये मेरे ग़म मुझे याँ कहाँ पे ले आये
क्या ये मुमकिन है किसी ज़मानेमें
मै जो चाहुँ, आवाज दुँ, और तू आये
वो क्या गये के मेरे अल्फ़ाज ही लिये
रह गयी बात दिलही में कह नही पाये
देख़ना है ये इम्तेहाँ किसकी है
ख़ुदा करे के कयामत हो और तू आये
वक्त किसके लिये रुका है ए ‘आशु’
मौत आनी है, आती है, आये तो आये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment