इश्क की आग में हमको जलाने चले थे आप
चलते चलते इश्क में खुद भी जले थे आप
हमको ना चाहीये तेरे रहमो-करम की भीख
जी लेंगे जैसे भी मगर जियेंगे अपने आप
युं ज़िंदगी गुजार के कुछ तजरुबा तो हो
बचते बचाते ज़िंदगी क्युं जी रहे है आप
नाकाम हसरतोंका धुवाँ दिलमें उठे कभी
तब हमको याद कर के क्या करेंगे आप
हंसकर किसीका दिल जो तोडो तो है अदा
आसाँ खुद अपनी ज़िंदगी बनाते चले है आप


No comments:
Post a Comment